तो कौन है Black Bolt
अभी अभी हाल ही में Marvel द्वारा रिलीज हुई फिल्म Dr. Strange in the Multiverse of Madness ने हमें काफी प्रभावित किया और काफी ब्लॉकबस्टर भी रही।
लेकिन इसी के साथ कई लोगों के मन में कुछ सवाल भी बचे रह गए।
इस फिल्म में हमें काफी जोरदार एक्शन भी दिखाया गया जैसे जब Scarlett Witch ने Illuminati के पूरे ग्रुप को अकेले ही लगभग 10 मिनट में मार गिराया यह scene एक तरफ से लोगों को अच्छा भी लगा और दूसरी तरफ से खराब भी लगा था क्योंकि Illuminati की ग्रुप को काफी ताकतवर ग्रुप माना जाता था। इलुमिनाटी ग्रुप में कुल 6 लोग थे:- Professor X, Black Bolt, Mister Fantastic, Captain Carter, Captain Marvel, Dr.Strange थे । इनमें से सभी कैरेक्टर से तो हम वाकिफ हैं लेकिन Black Bolt सब को एक नया कैरेक्टर लगा,
तो आइए जानते हैं, यह Black Bolt है कौन?
Black Bolt को Stan Lee द्वारा लिखा गया था और Jack Kirby ने इसे मार्वल कॉमिक्स में उतारा
असल में Black Bolt को 1965 को Fantastic Four #45 कॉमिक्स में पहली बार देखा गया था, Black Bolt , Attilan नाम के शहर में रहता था जो चांद में एक छिपा हुआ शहर है, Black Bolt inhuman और inhuman royal family का सबसे बड़ा सदस्य भी है इसलिए इन्हें inhuman का राजा भी माना जाता है बाद में Black Bolt धरती पर आकर Illuminati से भी जुड़ता है।
ब्लैक बोर्ड के पास असामान्य शक्ति (strength)और असामान्य सहनशीलता(stamina ) और निरंतर लड़ने की ताकत(Durability) है Black Bolt बहुत तेजी से पलटवार(speed reflex) भी करता है, Black Bolt के मुखर गर्भनाल (Vocal cord) से बहुत ही जोर की ध्वनि निकलती है जिससे वह सामने वाले की जान ले सकता है इसीलिए Black Bolt ने बोलना लगभग छोड़ ही दिया है ।
2017 में Marvel ने एक लाइव एक्शन वेब सीरीज INHUMANS भी लॉन्च किया गया था जो कि अब हमें डिजनी प्लस हॉटस्टार(Disney plus Hotstar) के ओटीटी प्लेटफार्म पर मिल जाएगा, इस वेब सीरीज में Black Bolt का रोल Anson Mount को मिला और उन्होंने इस रोल को बख़ूबी निभाया, लेकिन वह लोगों के बीच में ज्यादा बड़ा छाप नहीं छोड़ सकेे,शायद यह भी एक कारण है कि कई लोग Black Bolt को नहीं जानते। इसी वेब सीरीज उनकी पत्नी Medusa का रोल करने वाली actress Serinda Swan ने एक बार कहा था "he can speak , but if he does and use his voice ,it basically like an atom bomb explosion"यानी की Black Bolt बोल तो सकता है लेकिन अगर वह बोलेगा तो उसकी आवाज लगभग एक एटम बम के फटने जितने होगी।
वैसे तो Black Bolt को इस फिल्म में बहुत ही जल्दी मार दिया गया मगर अब Multiverse के दरवाजे खुले हैं तो हमें आशा है कि Black Bolt हमें भविष्य में भी देखने को मिलेगा और अगले बार हम उसे उसके पूरी शक्तियों के साथ देखेंगे और हमें मजा भी आएगा क्योंकि ऐसा बहुत ही कम बार हुआ है जब मार्वल ने हमें निराश किया है, धन्यवाद।