JPSC( Jharkhand public service commission) झारखंड लोक सेवा आयोग ( JPSC ) एक अधिकारिक संस्था है जो झारखंड राज्य के अंर्तगत अपनी सेवाएँ देने वाले विभिन प्रशासनिक पदों ( सिविल सेवाओं ) में भर्ती हेतु परीक्षाएं आयोजित करवाती हैं ।
JPSC Result 2022 : सातवीं सिविल सेवा परीक्षा में Savitri kumari बनीं Jharkhand Topper बोकारो जिले के कसमार प्रखंड के छोटे से गांव दोनु की रहने वाली सवित्री ने कड़ी मेहनत करके झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा ( JPSC ) में स्टेट टॉपर बन कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है । सावित्री के माता पिता गाँव में ही वेल्डिंग की एक छोटी सी दुकान चलाते हैं । सावित्री तीन बहनों में से दूसरी नंबर पर हैं।
सावित्री प्रारंभिक शिक्षा गांव के मिडिल स्कूल से की है। इसके बाद उसका चयन नवोदय विद्यालय तेनुघाट में हो गया।
सावित्री ने बताया कि वो upsc की तैयारी के लिए दिल्ली चली गई । फिर एक वर्ष बाद अपने गाँव दांतु लौट आयी । यहां आकर वो झारखंड लोक सेवा की परीक्षा की तैयारी में जुट गई। ग्रास रूट पर काम करने के उद्देश्य से उसने ऐसा निर्णय लिया । आज उसकी सफलता को देखकर लोग हर्षित हैं, वहीं लोगों का बधाई देने उसके घर पर आना लगातार जारी है।