DECEMBER 9, 2022
Latest News

To aysa raha WWE Hell In A Cell ka Matches ka result, janiye sabhi wwe matches ka parinaam, kon jeeta championship ka match.

To aysa raha WWE Hell In A Cell  ka Matches ka result, janiye sabhi wwe matches ka parinaam, kon jeeta championship ka match.

 आज 6 जून 2022 को WWE Hell In A Cell मैन इवेंट हो चुका है और इसमें पूरे 7 हुए थे और इसमें दर्शकों का काफी मिलाजुला प्रतिक्रिया रहा है। कई लोगों को विजेता पसंद आए और कईयों ने लूजर साइन दिखाया। आइए बढ़ते हैं, सभी मैचों के परिणाम कि ओर।


(1) आज का पहला मैच एक तृपल थ्रेट मैच था जो बियांका ब्लैर(c) , बेकी लिंच और आस्का के बीच के लिए लड़ा गया।

तीनों रेस्लरों ने काभी अच्छा मैच लड़ा, सभी दर्शकों ने तीनों रेस्लरों को काफी प्रोत्साहित किया। 

लेकिन आखिर में बियांका ब्लैर ने मौके का इस्तेमाल कर चैंपियनशिप अपने नाम ही रखा ।



(2) आज का दूसरा मैच एक हैंडीकैप (Handicapped) मैच था, जो बॉबी लेस्ली Vs. ओमोस & M.V.P के बीच खेला गया।

यह मैच भी काफी रोमांचक रहा लोगों ने इसमें भी काफी रूचि दिखाई, और इस मैच में अंत अंत में Cedric Alexander ने भी परेशान किया। आखिर में बॉबी लेस्ली ने MVP को Hurt lock लगाकर डिसक्वालीफाई कर दिया जिससे बॉबी लेस्ली ने मैच को जीत कर अपने नाम किया।

जितने के बाद बॉबी लेस्ली ने भीड़ से एक WWE चैंपियनशिप का बेल्ट उठाया और उसे अपने कंधे पर रखकर खूब Showcase किया अब अब तो लगता है जैसे बॉबी लेस्ली सीधे जाकर WWE चैंपियन और WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रिंग्स को जाकर चेलेंज करने वाले हैं तो क्या हमें अब बॉबी लेस्ली और रोमन रेंस के बीच एक फिर से बड़ी मैच देखने को मिलेगी?



(3) आज का तीसरा मैच Ezekiel Vs. Kevin Owen का था। यह मैच काफी अच्छा रहा इसमें हमें अलग-अलग तरह के काफी रेसलिंग के तरीके नजर आए और आखिर में केविन ओवेंस ने Ezekiel को स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के फिनिशर स्टनर लगाकर चित कर दिया, और इस मैच में केविन ओवेंस में जीत अपने नाम किया।



(4) आज का चौथा मैच टैग टीम मैच था जिसमें एक तरफ द जजमेंट डे (Edge ,Damian Priest & Rhea Ripley ) की टीम थी दूसरी तरफ Finn Balor , A. J Styles & Liv Morgan की टीम थी। यह मैच भी काफी रोमांचक रहा और दर्शकों ने इस मैच में भी रेसलर को काफी प्रोत्साहित किया इस मैच में दोनों साइड के लिए बराबर रूप से प्रोत्साहित की गूंज लहर रही थी लेकिन आखिर में Edge ने अपने spear के साथ मैच को खत्म किया और द जजमेंट डे के लिए एक विशाल जीत को रच दिया।


(5) आज का पांचवा मैच (No Hold Barred) मैच था इस मैच में नो डिसक्वालीफिकेशन नो काउंटडाउन की अहम भूमिका रहती है।

यह मैच Happy Corbin और Madcap Moss के बीच खेला गया

इस मैच में एक तरफ Happy Corbin जो काफी technical moves के साथ खेल रहा था दूसरी तरफ Madcap Moss ने भी अपनी शक्तियों का पूरा प्रदर्शन दिया।

लेकिन आखिर में Madcap Moss को जब मौका मिला तो उसने कुर्सी में Happy Corbin के गले में फंसा दिया और स्टील के सीढ़ियों से उस पर वार कर दिया जिससे Happy Corbin को भारी चोट का सामना करना पड़ा और वह मैच हार गया इसी के साथ मैच Madcap Moss ने आज का यह मैच जीतकर अपने नाम कर लिया।


(6) आज का छठा मैच यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप मैच था जोकि यूनाइटेड स्टेट चैंपियन थ्योरी (Theory) और मुस्तफा अली (Mustafa Ali)के बीच था।

क्योंकि मुस्तफा अली अपने हवा में कारनामों के चलते जाने जाते हैं तो उन्होंने अपनी पूरी जान लगा कर इस मैच में लड़ा उन्होंने लगभग चैंपियन थ्योरी को हरा ही दिया था लेकिन थ्योरी के पलटवार को ना सह सका और मुस्तफा अली के इस मैच में हार हो गई, यूनाइटेड स्टेट चैंपियन हीरोइन नेम इस मैच को जीत अपना चैंपियनशिप को बचा लिया।


(7) आज का सातवां मैच Seth Rollins और Cody Rhodes के बीच खेला गया यह आज का एकलौता हेल इन अ सेल मैच था जिसमें सेल का प्रयोग किया गया।

इस मैच के लिए Cody Rhodes पूरी तरह से फिट नहीं थे Cody Rhodes के right arm में चोट लगी हुई थी लेकिन फिर भी उन्होंने इस मैच को लड़ने का फैसला लिया है, Seth Rollins ने भी Cody Rhodes काफी टक्कर दिया।आज तो यह तक देखने को मिला कि Seth Rollins ने HHH के जैसा बड़ा वाला हथोड़ा निकालता है लेकिन वह Cody Rhodes को कुछ करता उससे पहले Cody Rhodes ने Seth Rollins को pedigree लगाकर चित करने की सोची। Cody ने Seth को pedigree लगाया तो सही लेकिन वह उसे पिन नहीं कर पाया फिर Seth ने बदले में curb stomb भी लगाया लेकिन वह भी पिन करने में सफल नहीं रहा आज मैं दोनों की तरफ से एक दूसरे का फिनिशर का इस्तेमाल भी दिखा, लेकिन आखिर में अमेरिकन नाइटमेयर Cody Rhodes ने लगातार तीन बार cross rhodes लगा दिया और sludge hammer से यानी वह बड़ा वाला हथोड़ा से Seth को एक गहरी चोट देते हुए उसे चित कर दिया और विजय प्राप्त की सच कहें तो यह आखरी में सभी मैचों से काफी अच्छा रहा पर काफी रोमांचक इस मैच के लिए दर्शकों के बीच भी काफी हल्ला गुल्ला नजर आई दर्शन दोनों को सपोर्ट कर रहे थे लेकिन आखिर में जीत तो Cody Rhodes की हुई और इसको मिलाकर Cody Rhodes ने लगातार तीन Seth Rollins को हरा दिया।


तो यह था आज के मैचों का परिणाम।




Joseph Marandi

May 25,2022

Nice deo

Related News