क्या आप तिरंगा फहराने के कुछ नियम के बारे में आप जानते हैं ? आइए जानें राष्ट्र ध्वज के बारे में भारतीय ध्वज तिरंगा हमारे आजादी का प्रतीक है उसे फहराना हर भारतीय के लिए गर्व की बात है 15 अगस्त 2022 को भारत अपना 67वां स्वतंत्रता दिवस ( Indian independence day ) मनाने की तैयारी में हैं । आपको अपने घर पर, दफ्तर पर राष्ट्र ध्वज जरूर लगाकर रखना चाहिए उसे फहराना चाहिए और साथ ही आप किसी से मिलने के लिए जाते हैं और तोहफा लेने जाते हैं तो इससे बढ़िया तोहफा कुछ हो नहीं सकता आप एक दूसरे को राष्ट्रीय ध्वज गिफ्ट करसकते है । इसलिए इससे जुड़ा कुछ अपडेट है । उसे 15 अगस्त के बीच पूरे देश के 20 करोड़ से भी ज्यादा घरों में तिरंगा फहराकर आजादी 75 वर्षों का उत्सव मनाया जाएगा । 20 करोड़ घरों में आपका घर भी होगा । आपको जरूर सुनिश्चित करना चाहिए। इतनी बड़ी संख्या में तिरंगा फहराने के लिए देश भर में पूरी रफ्तार के साथ अब करोड़ों तिरंगा बनाये जा रहे हैं । और इस अभियान को सफल बनाने के लिए जरूरी है । इसके लिए कपड़ा मंत्रालय ने बहुत सारे कदम उठा रहे हैं करीब 1 लाख 60 हजार post offices में आपको तिरंगा की बिक्री होते हुए दिखेगी । यानी आप post office से तिरंगा खरीद सकते हैं। अलग अलग दुकानों के अलावा online भी खरीद पाएँगे । हर घर फहराने की उम्मीद को ध्यान में रखते हुए फ्लेट कोड में भी दो बड़े बदलाव किए गए हैं नियमों में - अब तक हाथ से बना हुआ, बुना हुआ और काटा हुआ ऊन, कपास या रेशमी खादी से भी बना राष्ट्रीय ध्वज ही फहराने की इजाजत हुआ करती थी लेकिन अब जो नया बदलाव आया है, उसमें मशीन से बना हुआ पॉलिएस्टर से बना तिरंगा भी फहराया जा सकता है ऐसा इसलिए किया गया ताकि कम समय में ज्यादा झंडे बनाए जा सकें और पॉलिएस्टर का झंडा सस्ता भी पड़ता है । अब तक किसी घर निजी संगठन या दूसरे संगठन में या दफ्तर में तिरंगे को सूर्योदय से सूर्यास्त तक ही फहराने की इजाजत थी लेकिन अब आम लोग आप सभी लोग अपने दफ्तर पर निजी संस्थान, संगठन या अपने घरों पर दिन रात चौबिसों घंटे तिरंगा फहराया जा सकता है ऐसा इसलिए ताकि लोगों को तिरंगा फहराने की प्रेरणा मिले और बेझिझक फहरा सकें। इसिलए कुछ नियमों में ढील दी गई है। ताकि लोगों को तिरंगा फहराने में कोई हिचक महसूस न हो । जब नियम ज्यादा कड़े होते हैं लोगों के मन में डर का भाव होता है और तिरंगा फहराने में कई बार हिचकने लगते हैं । इसके सम्मान को सुनिश्चित करते हुए नियमों में थोड़ी ढील देने से तिरंगा फहराने के अभियान में मदद मिलेगी और ये बहुत अच्छी शुरूआत है ।
लेकिन फहराने के कुछ ऐसे नियम भी हैं, जिन्हें ignore नहीं करना चाहिए । जो हमेशा याद रखना चाहिए ताकि सम्मान में कोई कमी न आए । जैसे - तिरंगा जमीन से छूना नहीं चाहिए । किसी दूसरे झंडे को राष्ट्रीय ध्वज से आप ऊँचा रख नहीं सकते । तिरंगा का इस्तेमाल किसी कपड़े की तरह सजावट के लिए नहीं किया जा सकता । किसी समान या इमारत को ढँकने के लिए इसका इस्तेमाल किसी कपड़े की तरह नहीं किया जा सकता ।
जब आप अपने घर पर तिरंगा फहरायें तब नियमों का ख्याल जरूर रखें । क्यूँकि राष्ट्र ध्वज देश के सम्मान का प्रतीक है और देश का सम्मान मतलब आपका सम्मान । देश हर घर में तिरंगा फहराने के लिए खुद को देश भक्ति की उर्जा से चार्ज कर रहा है चाहे झंडा बनाने वाले लोग हो या फहराने वाले लोग हो सबके मन में इस समय तिरंगा ही Trend कर रहा है |