Preview: गुजरात की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है लेकिन बैंगलोर की टीम अभी भी रेस में है और उसके लिए ये मैच बेहद अहम होगा!
आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आखिरी हफ्ता काफी रोमांच भरा रहना वाला है. हर एक मैच के साथ प्लेऑफ की स्थिति साफ होती जाएगी. गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाना है. लीग में पहली बार खेल रही गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) शानदार फॉर्म में है. वह 13 मैचों में नौ जीत के साथ 18 अंक हासिल कर चुकी है और फिलहाल टेबल टॉपर है. वह टॉप 2 टीमों में शामिल रहने वाली है.
दूसरी ओर है आरसीबी की टीम जो अब भी प्लेऑफ के लिए रेस में दौड़ रही है. आरसीबी ने सात मैच जीते और छह हारे जिसके बाद वह 13 मैचों में 14 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है. आरसीबी का नेट रनरेट हालांकि माइनस 0.323 है. अगर वह यह मैच जीत जाते हैं तब भी उनका प्लेऑफ में जाना तय नहीं होगा. इस जीत से उसके 16 अंक हो जायेंगे लेकिन नेट रनरेट के कारण उसे दूसरे मैचों के नतीजे भी अनुकूल आने की दुआ करनी होगी.