हम लोग देख रहे हैं IPL2022 काफी रोमांचक मोड़ पर आ चुका है जहां पर धुरंधर से धुरंधर टीम मुंबई इंडियंस (MI) जो आज तक 5 बार IPL का सीजन जीत चुकी है वह आखरी पोजीशन पर खड़ी है और 4 बार जीतने वाले चेन्नई सुपर किंग(CSK) नववी पोजीशन पर खड़े हैं और सोचने वाली बात तो यह है कि इस बार की नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस(GT) और लखनऊ सुपर जाएंट(LSG) प्ले औफ के लिए क्वालीफाई(Qualify) हो चुके हैं। अगर हम अभी के पॉइंट टेबल (Point Table) के तरफ रुख मोड़े तो हमें दिखाई देगा की गुजरात टाइटंस(GT) पहले पायदान पर खड़ी है और दूसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स(RR) ने अपना हक जमा लिया इसके बाद अगर हम देखें तो लखनऊ सुपर जाएंट(LSG) तीसरा स्थान पर खड़ी है, और हम देखें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) चौथा स्थान पर है और पांचवें पर दिल्ली कैपिटल्स(DC) लेकिन आज पॉइंट टेबल बदल भी सकता है क्योंकि आज का मैच काफी रोमांचक मैच होगा क्योंकि आज अगर दिल्ली कैपिटल्स जीत जाती है तो दिल्ली कैपिटल्स चौथे पायदान पर चड़ जाएगी और आरसीबी आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी।
दरअसल बात कुछ ऐसी है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने पूर्णता 14 मैच को खेल लिया है और 14 मैच में 8 मैच को जीते हुए 16 अंक हासिल कर -0.253 का नेट रन रेट बनाया है लेकिन दिल्ली कैपिटल्स जो कि अब तक 13 मैच खेली है उसने 7 मैच जीतकर 14 अंक पर खड़ी है और उनका नेट रन रेट +0.255 और दिल्ली कैपिटल्स का एक मैच बचा है, यानी आज शाम होने वाली मैच दिल्ली कैपिटल्स के लिए करो या मरो (Do or Die) होने वाली है।
दिल्ली कैपिटल्स का एक मैच जो बच्चा है वह मुंबई इंडियंस के साथ है जो 21 मई 2022 को होने वाली है, यानी आज शाम को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच ऐसा मैच होगा जहां मुंबई इंडियंस के लिए हारने को तो कुछ नहीं बचा हो लेकिन अगर दिल्ली कैपिटल्स हार जाती है तो उनका प्लेऑफ जाने का सपना सपना ही रह जाएगा।
आज की मैच जो दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाली है वह देखना काफी रोमांचक होगा क्योंकि एक तरफ हमारे भारतीय इंटरनेशनल टीम के कप्तान रोहित शर्मा है तो दूसरी तरफ भारतीय इंटरनेशनल टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत की कप्तानी है, एक तरफ बर्फ की तरह शांत भाव से खेलने वाले रोहित शर्मा है तो दूसरी तरफ आग की तरह एग्रेसिव खेलने वाले ऋषभ पंत हैं।
आज यह देखने में काफी मजा आएगा कि किसकी कप्तानी रंग लाएगी क्योंकि आज दिल्ली कैपिटल्स को winning pressure में खेलना पड़ सकता है।
हम आशा करते हैं कि आज का मैच दोनों टीमों के लिए अच्छा जाए।