नमस्कार ! YRF के बैनर तले बने शमशेरा मूवी का टीजर ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। टीजर ट्रेलर की बात करें तो इधर काफी शानदार लगता है। सबसे पहले इनके कास्ट की बात करते हैं शमशेरा के रोल में रणबीर कपूर और एक्ट्रेस के रूप में वानी कपूर तथा संजय दत्त विलेन के रूप में दिखाई पड़ते हैं। इनके डायरेक्टर हैं करण मल्होत्रा और इनके प्रोड्यूसर हैं आदित्य चोपड़ा। ट्रेलर कैसा है ट्रेलर की बात करें तो रणवीर कपूर हमेशा की तरह हमेशा नई कहानी के साथ आते हैं और उनकी एक्टिंग की बात करें तो हमेशा की तरह उनकी एक्टिंग काफी शानदार होती है। शमशेरा ट्रेलर केजीएफ जैसे सीन की याद दिलाते हैं जैसे शमशेरा लोगों के लिए लड़ते हुए नजर आते हैं वैसे ही केजीएफ में रॉकी अपने लोगों के लिए लड़ते हुए नजर आए थे। शमशेरा के ट्रेलर में सिनेमैटोग्राफी और कलर ग्रेडिंग और सींस काफी अच्छे लग रहे हैं ऐसा लगता है जैसे बॉलीवुड ने अब लगातार अच्छी फिल्मों की लाइन लगा रही है। रणबीर कपूर का अभी ब्रह्म अस्त्र का चर्चा अभी खत्म हुई नहीं कि शमशेरा की ट्रेलर रिलीज हो गई। बहुत सारे फैंस को रणवीर सिंह से काफी उम्मीदें हैं कि बॉलीवुड अब कुछ नया दिखाएंगे आगे देखना होगा कि आखिर शमशेर लोगों की उम्मीद पर खरा उतरती है कि नहीं। शमशेरा के डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने काफी चालाकी से संजय दत्त को इस में विलेन का किरदार दे दिया है जैसे कि शायद आपको पता होगा करण मल्होत्रा मास मूवी बनाने वाले अग्निपथ जैसे मूवी में संजय दत्त को काफी खतरनाक लुक में दिखाए थे लोगों ने संजय दत्त का ऐसा रूप शायद ही देखा था साथ ही लोगों ने संजय दत्त का रूप काफी पसंद किया था। संजय दत्त इसमें विलेन के रूप में काफी भयानक दिख रहे हैं और साथ ही उनके हंसी रोंगटे खड़े कर देते हैं। हालांकि रणवीर कपूर डाकू का किरदार निभाते नजर आएंगे साथी इनके कहानी देखने पर ही पता चलेगी किया कितने शानदार होगी और क्या होगी।आपको बता दें कि यह मूवी 22 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी तब तक आप इंतजार करिए और बने रहिए हमारे साथ और रिफाइंड फीड को सब्सक्राइब करें धन्यवाद।
Viral Stories
Ranbir Kapoor Ka Shamshera Teaser Trailer Aa Gaya
- Listen
- by Joseph Marandi
- Jun 22, 2022
