भारत की बेटी निखत जरीन ने women's World boxing championship मैं दर्ज की ऐतिहासिक जीत| थाईलैंड की Jitpong Jutamas को 52 kg कैटेगरी में 5-0 से हराकर गोल्ड मेडलिस्ट बन चुकी है भारत की बेटी निखत जरीन|
तेलंगाना की रहने वाली है निखत जरीन ने सालों मेहनत और पसीना बहा कर बहुत बड़ी जीत हासिल की है और अपना नाम इतिहास के पन्नों पर दर्ज कर दिया है|
निखत जरीन भारत की पांचवी महिला है जिन्होंने वूमेन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीता है | इससे पहले Mary kom ,Jenny RL ,Lekha KC गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी है | लीजेंडरी एमसी मैरी कॉम इस मुकाबले में 6 बार गोल्ड मेडल जीत चुकी है |
जीत के बाद निखत जरीन ने बॉलीवुड के सुपरस्टार भाई जान सलमान खान से मिलने की इच्छा जाहिर की है | जब रिपोर्टर ने उनको पूछा की क्या आपको सलमान भाई की तरफ से कोई मैसेज मिला है, तो निखत जरीन का जवाब यह था-
"कौन भाई आपका भाई है क्या, भाई होगा लोगों का ,भाई नहीं वह तो जान है मेरी"
सलमान खान की बहुत बड़ी फैन है निकल जरीन | निखत ने बताया कि उनका सबसे बड़ा सपना है ओलंपिक मेडल जीतने का इसके बाद सीधे मुंबई जाकर सलमान खान से मिलने का|
सलमान खान ने भी twitter par बहुत-बहुत बधाई दी है निखत को इस ऐतिहासिक जीत के लिए|
We congratulate Our India's Gold Medalist Nikhat Zareen for this Historic Win From Refinedfeed.com
हम अपने भारत की स्वर्ण पदक विजेता निकहत जरीन को Refinedfeed.com से इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई देते हैं|
For more news update follow us subscribe Refinedfeed.com
अधिक समाचार अपडेट के लिए Refinedfeed.com को सब्सक्राइब करें|