अंतरिक्ष में दिलचस्पी रखने वाले शायद आपको याद होगा 2021 बीते वर्ष नासा ने पर्सिवियरेंस रोवर को मंगल ग्रह पर उतारा था | पर्सिवियरेंस को सफलतापूर्वक उतारने पर नासा में खुशी की लहर थी | रिपोर्ट की मानें तो पर्सिवियरेंस रोवर अभी भी मंगल ग्रह की सतह पर घुम रहा है और यह रोवर 15 महीने से खोज कर रहा है और यह खोज है जीवन खोज | पर्सीवरेंस ने मंगल ग्रह पर उतरते समय असली तस्वीर खींचा था |
पर्सिवियरेंस ने मंगल ग्रह पर बहुत सारे तस्वीरें धरती में भेजें | जिसमें से बहुत ऐसे तस्वीर हैरान कर देने वाले थे इससे पहले मंगल ग्रह के ऐसे तस्वीरें नहीं खींची गई थी | शोधकर्ताओं ने इस मिशन पर कई दिनों से नजर रखे हुए हैं | साथ ही पर्सिवियरेस ने बीते साल से यानी कि 15 महीने से बहुत सारी तस्वीरें धरती में नासा को भेजता रहा जो कि काफी हैरान करने वाले तस्वीरें थी |
पर्सिवियरेंस अब अपने अहम पड़ाव पर है जो कि जीवन की खोज करना है रोवर डेल्टा की ओर यानी जहां पानी मिलने की संभावना ज्यादा है उस की ओर बढ़ रहा है | इतने दिनों में रोवर ने 11 किलोमीटर से अधिक की यात्रा कर ली है | साथ रोवर अभी उस स्थान पर है जहां जीवन मिलने की ज्यादा संभावना है |
रिपोर्ट्स की मानें तो शोधकर्ताओं ने कहा कि यहां मंगल ग्रह पर लगभग साढ़े तीन अरब से चार अरब पहले मंगल की सतह रहने लायक थी अथवा हुआ करता था | वैज्ञानिक इस पर अभी भी कड़ी नजर रखे हुए हैं |जैसा कि मंगल ग्रह सूखा पड़ा हुआ है लगभग अरबो साल पहले यहां जीवन होने की संभावना लगती है इसलिए रोवर कोअपने अहम पड़ाव पर जीवन की खोज कर लेनी चाहिए|अगर वहां जीवन की खोज में सफलता मिलती है तो और भी बहुत सारे चीजें ऐसी होगी जिससे बहुत सारे बातें सामने आएंगी और नई जानकारी मिल सकती है जो शायद कभी नहीं मिली हो | रिपोर्ट की माने तो यह काम अभी प्रगतिशील पर है और खोज का काम लगातार चल रहा है |
ऐसे ही अन्य तरह के नए-नए खबरों के साथ हम आपके सामने हम नई खबर लाते रहेंगेअच्छी खबर और सबसे पहले जानने के लिए आप रिफाइंड फीड को सब्सक्राइब कर सकते हैं |
धन्यवाद |