DECEMBER 9, 2022
Top Stories

Manjulika laut aayi hai...cinema hall me bann gya hai dar ka mahol...

 Manjulika laut aayi hai...cinema hall me bann gya hai dar ka mahol...

आखिरकार एक ब्लॉकबस्टर फिल्म भूल भुलैया का  सीक्वल फिल्म 15 सालों बाद आ ही गया। भूल भुलैया 2 , 20 मई 2022 को रिलीज किया जा रहा है। लेकिन सोचने वाली बात तो यह है जहां भूल भुलैया यानी इसके पहली फिल्म में अक्षय कुमार ने बखूबी अपना किरदार बहुत ही अच्छी तरह से निभाया था अब उन्हें भूल भुलैया 2 में नए दौर के सुपरस्टार कार्तिक आर्यन ने बदल दिया या है ।

क्या कार्तिक आर्यन हमें वह अक्षय कुमार वाला मजा दे पाएंगे ? 


15 सालों के बाद t-series द्वारा एक ब्लॉकबस्टर फिल्म भूल भुलैया का सीक्वल 20 मई 2022 को रिलीज होनी है, जहां पर ले भूल भुलैया में अक्षय कुमार ने अपनी कॉमिक टाइमिंग(comedy timing), एक्टिंग(acting) और अपने धांसू एक्सप्रेशन (expression) से हमारा दिल जीत लिया था ,क्या कार्तिक आर्यन भी हमें भूल भुलैया के तरह पूरी मूवी से बांध के रख सकेंगे। जैसे नए लीड एक्टर (actor) के लिए कार्तिक आर्यन को चुना गया है वैसे ही लीड एक्ट्रेस (actress) के लिए कियारा आडवाणी को लिया गया है। पहले पार्ट में तो विद्या बालन जी ने तो अपने अदाकारी अभिनय से सबको डरा कर रख दिया था। कियारा आडवाणी ने इससे पहले  ब्लॉकबस्टर फिल्म शेरशाह ( shersaah)  में हमें अपने  रोमांटिक किरदार से काफी प्रभावित किया था , अब इसमें उन्हें  हॉरर रोल में देखने में काफी मजा आ सकता है।


इस फिल्म में हमारे छोटे पंडित जी की भी वापसी हो रही है, हमारे छोटे पंडित यानी हमारे प्यारे हास्य कलाकार राजपाल यादव ,और एक अफवाह तो यह भी फैली है कि इस फिल्म में अक्षय कुमार का एक कैमियो रोल भी होगा लेकिन इस चीज की पुष्टि अभी तक कि नहीं गई है।

इसके पहले पार्ट (part) भूल भुलैया का निर्देशन प्रियदर्शन द्वारा किया गया था वहीं अब हमें निर्देशक  में भी बदलाव नजर आ रहे हैं इस बार भूल भुलैया 2 को अनीष बज़्मी निर्देशन देने वाले हैं, अब तो यह देखना होगा कि फिल्म निर्देशक अनीष बज़्मी (Anees Bazmee) का निर्देशन कितना काम आता है।

इस दौर में जब बॉलीवुड से ज्यादा साउथ की फिल्में हिट हो रही है ,ब्लॉकबस्टर हो रही है हम आशा करते हैं कि यह फिल्म सुपर डुपर हिट रहे और बॉलीवुड का नाम थोड़ा संभल जाए। 


Related News