हाल ही में एक ऑडियो चाइना के मिलट्री कैंप से लीक हुई है | इस ऑडियो से चाइना का असली चेहरा फिर से सामने आ रहा है | चाइना का यह ऑडियो बहुत सारी आर्टीकल ने छापा है | चाइना असल में ताईवान पर युद्ध की तैयारी कर रहा है | जिस मिलिट्री कैंप से यह बात निकल कर आई उस मिटींग में सबको एक एग्रीमेंट पर साईन करवाया गया कि अगर कोई भी उस मिटींग की बातों को बाहर या मिडिया में बतायेगा उसे सजा में मौत दी जायेगी | लेकिन उस मीटींग में कोई बहादुर आदमी था उसने उस मीटीग की ऑडियो को रिकार्ड करके ऑडियो बाहर रिलीस कर दिया | इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि इतनी सीक्रेट बात बाहर आये और अमेरिका को भेज दिया गया वैसे तो अब सब जान गये है | अमेरिका ने कुछ दिन पहले बाय डैम ने यह स्टेटमेंट दिया था कि अगर चाइना ताइवान पर अटैक करता है तो वह ताइवान को मदद करेगा हालांकि चाइना के दबाव के चलते अमेरिका ने यह बात को दबाने के लिए बात को घुमा दिया उन्होंने यह कहा कि र्फोस से नहीं बल्कि हथियार आदि इत्यादि से मदद कर सकता है।
सूत्रों की माने तो चाइना ताइवान को अपना प्रांत मानता है वह ताइवान को अपने नक्शा क्षेत्र में लेना चाहता है वैसे तो ताइवान एक आजाद देश माना जाता है ताइवान के अपने कानून है | लेकिन चैन आया अपने कब्जे में करना चाहता है अगर चाइना ने ताइवान पर कब्जा कर लिया तो यह अमेरिका के लिए बहुत ही बड़ा नुकसान हो सकता है क्योंकि ताइवान से समुद्र के रास्ते से चाइना हमले के बहुत बड़े अवसर को प्राप्त कर सकता है और बहुत सारे एरिया में वह अपने आपको फैला सकता है इसी बात से अमेरिका चाइना को रोकने की प्रयास कर रहा है यह जमीन की और जगह की ही लड़ाई है जो कि वर्ल्ड वॉर 3 की ओर इशारा भी कर सकते हैं हालांकि बहुत सारे देश इस बात पर अब चर्चा कर रही है और वह तो जोर शोर से चर्चा हो रही है आखिर चाइना का यह ऑडियो में कितनी सच्चाई है इस ऑडियो ने सनसनी मचा दी है सारे रिपोर्ट के अनुसार चाइना ताइवान को अपने प्रांत में मिलाना चाहता है यानी की जमीन छीन ना चाहता है |
🇨🇳🚢⚡#China conducted a landing operation exercise simulating a move to retake #Taiwan island from US imperialist occupation.
The landing brigade of the 73rd Army of the #PLA Eastern Command in Fujian province (the province Taiwan is part of) organised the exercise.
1/3 pic.twitter.com/t4pfXr8AIm
अगर यह युद्ध हुआ तो चाइना को मदद करने वाले देश में से हो सकता है पाकिस्तान क्योंकि पाकिस्तान और चाइना के बीच में ज्यादातर दोस्ती दिखाई दिया करती है हालांकि अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि चाइना को आखिर कौन कौन देश मदद कर सकता है क्योंकि चाइना अपने आप में एक के सुपर पावर है जो कि अमेरिका के बाद चाइना का है सुपर पावर माना जाता है | अब यह बात छिड़ी हुई है तो अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस समय अमेरिका के बायडेन क्या करते हैं हालांकि अब इस चीज के लिए अमेरिका चाइना के ऊपर नजर रखे हुए हैं और बहुत सारे देश इस बात पर अब सतर्क हो चुके हैं कि आखिर चाइना ताइवान पर हमला कर सकता है | पढ़ते रहिए हमारा न्यूज़ रिफाइंड फीट के साथ और हम आपको जानकारी आगे देते रहेंगे धन्यवाद |