लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में शुक्रवार को जिस वाहन से वे यात्रा कर रहे थे, वह सड़क से फिसल कर श्योक नदी में गिर गया। उसमें सेना के सात जवान शहीद हो गए और 19 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब नौ बजे थोइस से करीब 25 किलोमीटर दूर जगह पर हुई।
कश्मीर में सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एमरान मुसावी ने बताया कि घायलों को एयरलिफ्ट कर पंचकूला स्थित सेना की पश्चिमी कमान के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे सैनिकों की बस (जेके10-6245) परतापुर के ट्रांजिट कैंप से हनीफ सब सेक्टर की ओर निकली। बस में अग्रिम इलाकों में तैनाती के लिए जा रहे 26 सैनिक सवार थे।
पुलिस ने दर्ज की FIR
भारतीय सेना द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, ड्राइवर ने बस पर से अपना कंट्रोल खो दिया, जिसकी वजह से बस नदी में जा गिरी.
लेह पुलिस, सेना और स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान चलाया और जवानों को अस्पताल पहुंचाया. इस घटना के मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 279, 337, 304A के तहत FIR दर्ज की गई है. भारतीय सेना के सूत्रों ने आगे बताया कि तुरतुक दुर्घटना में घायल हुए 19 सैनिकों को पंचकूला के चंडीमंदिर कमांड अस्पताल में एयरलिफ्ट किया गया है. घायलों को बेहतर मेडिकल फैसिलिटी मुहैया कराई जा रही है.
पीएम मोदी ने जताया दुख:
सड़क हादसे में जवानों की मौत पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी जताया दुख : उन्होंने ट्वीट कर , "लद्दाख में बस दुर्घटना की सूचना सुनकर बहुत दुखी हूं, जिसमें वीर जवानों ने अपनी जान गवाई है । मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिजनों के साथ है । मैं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं । प्रभावित लोगों की मदद के लिए हर संभव मदद की जा रही है ।"