(1)सांप डसने के स्थान से 2 इंच ऊपर कपड़े की पट्टी अथवा रसीद से कसकर बांध दें पट्टी कम से कम 1 इंच चौड़ी होनी चाहिए और 20 मिनट के अंदर बांधी जानी चाहिए।
(2) यदि आप को सांप हाथ में काटता है तो उसे नीचे की और लटका कर रखें ताकि जहर दिल तक पहुंचने में समय लग सके।
(3) सांप डसे हुए मरीज को शांत रखने की कोशिश करें मरीज जितना उत्तेजित रहेगा उसका रक्तचाप भी उसी गति से बढ़ेगा और जहर का असर जल्दी फेलेगा।
(4) मरीज के शरीर पर से सारी चीजें जैसे कपड़ा ,घड़ी ,कंगन अंगूठी ,पायल, माला, जूते ,चप्पल आदि सभी चीजें उतार दें
(5) पीड़ित को सीधा ही लेटा कर रखें अन्यथा शरीर में हलचल होने से जहर फैल सकता है।
(6) जख्म से छेड़छाड़ ना करें पट्टी बांधने के बाद डॉक्टर के पास जाएं और मरीज को चलने ना दे क्योंकि चलने से मांसपेशियों में रगड़ की वजह से जहर तेजी से फैलता है।
(7) मरीज को बेहोश होने ना दें अगर वह बेहोश की हालत में है भी तो उसकी सांस चलने चाहिए उनकी सांसों पर ध्यान रखें और गर्माहट प्रदान करने का पूरा प्रयास करें।