Santhal parganas college, Dumka का नाम आए दिन कुछ न कुछ विवादों के चलते सुर्खियों में रहता है| पहले भी SP college में सोहराय आयोजन को लेकर बहुत बड़ा विवाद खड़ा हो गया था, गोड्डा कॉलेज की सहायक प्रोफेसर रजनी मुर्मू पर बिना सबूत के महाविद्यालय को बदनाम करने का आरोप लगाया गया था,और भारी संख्या में छात्रों द्वारा रजनी मुर्मू के खिलाफ़ आंदोलन भी किया गया था|
बहरहाल मामला रफ़ा दफा हो ही चुका था की फिर से एक और विवाद के चलते एसपी कॉलेज का नाम अखबारों के हेडलाइंस पर आगया है|
घटना है 23 जून रात के करीब 1-2 बजे की | एसपी कॉलेज का आदिवासी कल्याण छात्रवास संख्या - 5 में कुछ सीनियर्स द्वारा जूनियर्स को एक कमरे में बुलाकर बुरी तरह से पीटा गया| जूनियर्स की संख्या 40 के करीब थी और सीनियर्स की संख्या लगभग 25 |
जूनियर छात्र, sp college में जूलॉजी से स्नातक करने वाला गैब्रियल हेंब्रम ने बताया कि 22 की रात यानी 23 की सुबह के करीब 1 बजे हॉस्टल में सीनियर्स ने उसका दरवाजा खटखटाया वह सो रहा था , उसने एक बार में दरवाजा नही खोला चूंकि 22 को वह अपना जन्मदिन का पार्टी करके थका हुआ महसूस करते हुए आराम कर रहा था |जब दरवाज़ा पर खटखटाने की आवाज और तेज हो गई तो उसे दरवाज़ा खोलना पड़ा , तब पता चला दरवाजे पर उसके सीनियर्स थे,उन्होंने सबको ऊपर वाले रूम पर बुलाया और 4 की संख्या में कमरे में बंद करके लाइट्स ऑफ करके जूनियर्स की खूब फिल्मी एक्शन में ताबड़तोड़ पिटाई की|यहां तक उनको निर्वस्त्र करके इतनी पिटाई की,की जूनियर्स के शरीर में निसान तक छप गए है|
जूनियर्स ने बताया कि सारे सीनियर्स नशे में लग रहे थे, उन्हें अब तक नहीं पता चला की उनके साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया गया|
पीटते- पीटते सीनियर्स यह कह रहे थे " तुमलोग डोबोक जोहार नहीं करता है, अनुशासन भूल गया है,हमलोग को पोल्ट्री नहीं खिलाया है"
डर के मारे कई छात्रों ने छुपकर झाड़ियों में ही रात बिताई और कुछ तो भाग खड़े हुए|
अगले दिन जब वापस आए तो फिर सीनियर्स द्वारा यह कहा गया की आज भी दृश्य जारी रहेगा| यह सब देख सुनकर गैब्रियल हेंब्रम और उसके मित्र ने यह ठान लिया कि अब और नही सहेंगे और सारे जूनियर्स को एकजुट करके पहुंच गए पुलिस थाना FIR दर्ज करने|
सोशल मीडिया में काफ़ी लोगों का कहना है कि ऐसा हमेशा से होता आया है एसपी कॉलेज हॉस्टल में, लेकिन आज तक किसीने हिम्मत नही दिखाई यह बात को सामने लाने की|
गैब्रिएल हेंब्रम और उनके साथियों ने जो हिम्मत दिखाई वह काबिले तारीफ़ है|
थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि हॉस्टल के जूनियर्स छात्रों ने छात्र नायक सहित 27 सीनियर छात्रों के खिलाफ़ रैगिंग करने की सिकायत करते हुए हमे आवेदन दिया है |हमने अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी है|जांच कर आवश्यक करवाई की जाएगी|