DECEMBER 9, 2022
Top Stories

Itne acche IMDB ratting ke saath ..Hume dekhne ko mila ye kaysa roop aur jabarjast acting..... Iss web series ne to sacchaai hee dikha diy ....

Itne acche IMDB ratting ke saath ..Hume dekhne ko mila ye kaysa roop aur jabarjast acting..... Iss web series ne to sacchaai hee dikha diy ....
आज के दौर में, खासकर लॉक डाउन के बाद से बॉलीवुड की फिल्में तो लगातार ही फ्लॉप होती जा रही है कुछ ही ऐसी फिल्म है जिन्होंने लॉकडाउन के बाद बॉलीवुड को संभाल रखा है नहीं तो साउथ इंडियन फिल्में तो बॉलीवुड को पछाड़ कर रख दिया है। लेकिन आजकल वेब सीरीज भी काफी चाल चरण में है, वेब सीरीज एक एसी सीरीज होती है जो कई भागों में हिसाब से बंटी हुई होती है।
लोगों को फिल्मों से ज्यादा दिलचस्पी आजकल वेब सीरीज देखने में आने लगा है।
इसी ट्रेंड को बनाए रखने के लिए कुछ दिन पहले 20 मई, 2022 को Disney plus Hotstar के OTT Plateform पर एक बड़ी ही जबरदस्त वेब सीरीज रिलीज हुई है " ESCAYPE LIVE" । 

लोगों को ESCAYPE LIVE वेब सीरीज काफी पसंद आ रही है असल में इस वेब सीरीज में दिखाई गई कहानी एक चाइनीस ऐप पर बनाई गई है जिसका नाम स्केप लाइव (ESCAYPE LIVE) है। जिसमें दिखाया गया है कि हम लोग कैसे सोशल मीडिया की दुनिया में अपने दुनिया को भूल जाता हैं।
असल में इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि हमारी फोन की दुनिया मैं और असली अर्थ की दुनिया में काफी अंतर होता है। इस वेब सीरीज ने हमें दिखाया कि कैसे हम एप को नहीं एक ऐप हमारी जिंदगी को नियंत्रित करता है।
स्केप लाइफ "ESCAYPE LIVE" को आईएमडीबी ( IMDB) में 8.2/10 की रेटिंग मिली है जो सच है तो काफी अच्छा रेटिंग है ।


इस वेब सीरीज में कई सितारों ने हिस्सा लिया है ,कई बड़े सितारे और छोटे सितारे हमें इस वेब सीरीज नजर आते हैं। हमें बॉलीवुड के स्टार जावेद जाफरी देखने को मिलेंगे और साउथ इंडियन मूवी के सुपरस्टार एक्टर और सिंगर सिद्धार्थ भी देखने को मिलेंगे।

इस वेब सीरीज में के धारावाहिक के सितारों ने भी हिस्सा लिया जैसे सुमेध मुद्गलकर , मल्लिका सिंह और रित्विक सहोर ने भी काम किया है।

इस वेब सीरीज पर काम करने वाले सभी अभिनेता और अभिनेत्रियों ने बेझिझक बहुत ही अच्छा प्रदर्शन दिया है, जिन्हें देखने में काफी मजेदार और दिलचस्प लगता है।

और कहते हैं ना कि बिना डायरेक्टर और राइटर के किसी को भी मशहूर नहीं किया जा सकता तो, हम उनकी भी सराहना करते हैं।
इस वेब सीरीज स्केप लाइव के डायरेक्टर (Director) हैं "सिद्धार्थ कुमार तिवारी" और इस वेब सीरीज को लिखने वाले(writer) हैं "रणवीर प्रताप सिंह"।

सच कहूं तो यह वेब सीरीज काफी दिलचस्प और मजेदार इसमें हमें सभी अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के बखूबी अभिनय को देखने मिलेगा , आपको कम से कम एक बार तो इसे जरूर देखना चाहिए आप भी इसकी सराहना करेंगे। धन्यवाद

Related News