नमस्कार दोस्तों वैसे तो भारत में हर महीने कोई ना कोई नई फ़िल्म रिलीज होती रहती है, वह चाहे बॉलीवुड से हो या साउथ इंडस्ट्री से क्यों ना हो|
भारत में कई तरह की फिल्में बनाई जाती है, एक्शन हो एडवेंचर हो , लव स्टोरी हो, या और भी अलग-अलग कैटेगरी के हो|
भारत में फिल्में चाहे किसी भी भाषा के क्यों ना हो लेकिन सबसे ज्यादा अगर कोई भाषा में फिल्में कमा पाती है, तो वह है हिंदी भाषा में |
जी हां आपने बिल्कुल सही सुना है चाहे साउथ में बहुत अच्छी-अच्छी मूवी क्यों ना बनती हो आजकल , लेकिन जब उन्हें हिंदी में डब किया जाता है , तब पूरे north - east पूरे South - west हर जगह के लोग ज्यादातर उसे हिंदी में ही देखते हैं| और हिंदी भाषा में ही उस फिल्म की ज्यादा कमाई हो पाती है|
अगर आपको लगता है भारत की सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म साउथ इंडियन फिल्म है, तो आप बिल्कुल गलत है| जी हां भले ही आजकल कई तरह के सुपर डुपर फिल्म रिलीज हुए हैं साउथ इंडस्ट्रीज से | और भले ही कई रिकॉर्ड साउथ इंडियन मूवी ने तोड़ दिया है |
लेकिन अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साउथ इंडियन फिल्म नहीं हैं बल्कि एक बॉलीवुड फिल्म है| आइए जानते हैं वह कौन सी फिल्म है?
वर्तमान में अगर हम टॉप 5 फिल्मों की बात करें तो पांचवे नंबर पर आती है यह फिल्म
5. Bajrangi bhaijaan - बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की यह मूवी 2015 में रिलीज हुई थी और यह फिल्म ने अब तक 858 करोड़ की कमाई की है|
4. RRR - 24 मार्च 2022 को रिलीज हुई RRR साउथ इंडियन तेलुगु फिल्म फिलहाल चौथे नंबर पर है | इस फ़िल्म में मैन किरदार में Jr.NTR और Ramcharan है, सपोर्टिव रोल में बॉलीवुड के सुपरस्टार Ajay Devgan है|यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इस फिल्म ने मात्र 3 महीने में ही 1121 करोड़ की कमाई कर ली है|
3.KGF2 - तीसरे नंबर पर है केजीएफ चैप्टर 2 |फिल्म साउथ इंडिया कन्नड़ भाषा में बनाई गई है | Rocking star YASH सुपर स्टार बन चुके हैं | यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि यह फिल्म अबतक 1231 करोड़ रुपए मात्र 2 महीने में कमाने का रिकॉर्ड बना चुकी है|
2. Bahubali 2 - पुष्कर प्रभास की मूवी किसने नहीं देखी होगी ? मूवी अब तक की सबसे हाय बजट इंडियन मूवी है|
इस मूवी ने अब तक 1800 करोड़ रुपए की कमाई की है |
1. सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साउथ इंडियन फिल्म नहीं बल्कि एक बॉलीवुड फिल्म है| इस फिल्म में सुपरस्टार आमिर खान ने किरदार निभाया है | इस फिल्म का नाम है दंगल( Dangal ) फिल्म अब तक 2000 करोड़ प्लस की कमाई कर चुकी है जो कि नंबर 1 पर है|
लेकिन ऐसा लगता है जिस तरीके से साउथ इंडियन मूवी बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है , अगर ऐसा ही चलता रहा तो दंगल भी पीछे हो सकती है और KGF 2, RRR और bahubali 2 इससे आगे निकल सकती है|
आपकी पसंदीदा फिल्म इनमें से कौन सी है ? हमें कमेंट करके जरूर बताएं | और नई जानकारी पाने के लिए रिफाइंड डॉट कॉम (Refinedfeed.com) को सब्सक्राइब करें|