DECEMBER 9, 2022
Viral Stories

Fitness tracker wajan kam krne mein hote hai sahayak

Fitness tracker  wajan kam krne mein hote hai sahayak

नियमित एक्सरसाइज के लाभ से हम सभी परिचित हैं । डाक्टर हमें बीमारियों से बचने के लिए इसकी सलाह देते रहते हैं । इस बीच , एक अंतरराष्ट्रीय शोध में बताया गया है कि फिटनेस ट्रैकर , पेडोमीटर और स्मार्ट वाच हमें और एक्सरसाइज करने को प्रेरित करते हैं । इससे हमें अपना अनावश्यक वजन भी घटाने में मदद मिलती है । डिजिटल हेल्थ में लेंसेट के अध्ययन का निष्कर्ष हाल में प्रकाशित हुआ है । इसके अनुसार , वेयरेबल एक्टिविटी ट्रैक्टरर्स ( वैट्स ) के प्रयोग से हमें प्रतिदिन 40 मिनट और ( लगभग 1800 अधिक स्टेप ) एक्सरसाइज या टहलने की प्रेरणा मिलती है । इसका असर यह होता है कि हम पांच महीने में औसतन एक किग्रा वजन कम कर लेते हैं ।

                        दक्षिण आस्ट्रेलिया विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने लगभग 400 अध्ययनों में विश्वभर के 1,64,000 लोगों को शामिल किया , इन्होंने वेयरेबल एक्टिविटी ट्रैकर्स ( वैट्स ) का उपयोग किया । इस दौरान उनकी निगरानी की गई । शोधकर्ताओं ने रेखांकित किया कि एक्सरसाइज से हृदय संबंधी बीमारियां , स्ट्रोक , टाइप -2 डायबिटीज आदि कई रोगों को नियंत्रित करने में मदद मिली । दक्षिण आस्ट्रेलिया विश्वविद्यालय के शोध का नेतृत्व करने वाले टाई फर्ग्युशन ने कहा कि यह सभी आयु वर्ग में प्रभावी है । शोध के सह लेखक प्रोफेसर कैरोल मेहर ने कहा कि उन्होंने कहा कि एक किग्रा वजन कम होना भले ही अधिक न दिखता हो , लेकिन स्वास्थ्य की दृष्टि से यह बहुत ही अर्थपूर्ण है ।

Related News