DECEMBER 9, 2022
Posts

Dumka Mein Games Ka Anand Uthaye

Dumka Mein Games Ka Anand Uthaye

खुशखबरी उपराजधानी यानी दुमका में एक नया दुकान खुल गया है जहां आप बड़े स्क्रीन पर गेम खेल सकते हैं। गेम के दीवाने वाले यहां आप गेम खेलकर आनंद उठा सकते हैं।कुछ दिन पहले ही यह दुकान खुल चुका है |



दुकान का नाम है शिवानिया गेमिंग पार्लर। यह दुकान पुलिस लाइन रोड यानी कि सेक्रेड हार्ट स्कूल से आगे लगभग 200 मीटर के दायरे में है। आप यहां आकर गेम खेलकर आनंद उठा सकते हैं।ऐसा कहा जा रहा है यह दुमका का पहला गेमिंग पार्लर है।आपको बता दें कि गेम खेलने का दाम अभी निश्चित नहीं किया गया है हालांकि सुनने में आया है कि एक-दो घंटे के लिए ₹100 के आसपास पैसा लिया जा सकता है।



फिर भी गेम के दीवाने यहां आकर लुफ्त उठा सकते हैं साथ ही यहां पर बड़े स्क्रीन पर सिंगल और डुवो के साथ गेम खेल सकते हैं और आनंद उठा सकते हैं।हालांकि गेम का लिस्ट ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों खेल सकते हैं और Ps pro 4 , Xbox series गेम्स खेल सकते हैं।और यहां काफी हाई लेवल ग्राफिक्स के गेम आप खेल सकते हैं मिलते हैं फिर नये खबरों के साथ बने रहे हमारे साथ और सब्सक्राइब करें हमारे रिफाइंड फीड को धन्यवाद।

Dilip Kumar Sharma

May 25,2022

Weldone Nice Business. Day by day rise you God blash you

Related News