DECEMBER 9, 2022
Viral Stories

Brahmastra Trailer Out Now

Brahmastra Trailer Out Now

आज के दिन 15 जून ब्रह्म अस्त्र का ट्रेलर आ चुका है यह ट्रेलर यूट्यूब पर धर्मा प्रोडक्शन के साथ-साथ स्टार स्टूडियोज और बहुत सारे यूट्यूब चैनल पर अपलोड हो चुका है साथ ही विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले से ही यह ब्रह्म अस्त्र चर्चा में थी फाइनली आज इसका फाइनल ट्रेलर आउट कर दिया गया है।


                            चलिए ट्रेलर की बात करते हैं कि आखिर ट्रेलर कैसा है ट्रेलर की बात करें तो बॉलीवुड ने बहुत दिनों बाद कुछ अलग बनाने की कोशिश की है हालांकि इसके बीएफ एक्स काफी अच्छे लग रहे हैं ट्रेलर में काफी अच्छे सीन दिखाए गए हैं और शक्ति और बहुत सारे चीजों का सही तरीका से उपयोग किया गया है। वीडियो में आग पानी और हवा आदि को इंट्रोड्यूस करने के साथ-साथ इसके शक्ति को दिखाया गया है और प्राचीन चीजों के शक्ति के बारे में कहा जा रहा है। ब्रह्म अस्त्र का यह पहला भाग है।

                                      ट्रेलर में काफी शानदार वीएफएक्स दिखाया जा रहा है और इनके स्टोरी और प्यार जैसे चीजों को भी दिखाया गया है इसमें रणवीर कपूर को आग के साथ जोड़ा जा रहा है और जोकि शिवा यानी कि देवों के देव महादेव के रूप में भी दिखाया जा रहा है | अमिताभ बच्चन के आवाज आपके रोंगटे खड़े कर देंगे साथ ही अमिताभ बच्चन यह कहते हुए सुनाई पड़ते हैं कि यह कहानी जल वायु और अग्नि के देवताओं के बारे में है और साथ ही एक नौजवान के ऊपर यह कहानी है। इस ब्रह्म अस्त्र के लिए कुछ बुरी शक्तियां भी दिखाई पड़ती है जो कि यह ब्राह्मणों को लेना चाहते हैं। खैर यह ट्रेलर है आगे देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि यह मूवी कितना सक्सेस होती है।


आपको बता दें कि इनके कास्ट हैं रणबीर कपूर आलिया भट्ट अमिताभ बच्चन नागार्जुन मोनी रॉय साथी इनके अंदर बहुत सारे किरदार दिखाई देंगे और इस मूवी के डायरेक्टर हैं आयन मुखर्जी जी हां इनके डायरेक्टर हैं आयन मुखर्जी इस मूवी को एसएस राजामौली ने भी मेंशन किया था हालांकि एसएस राजामौली ने ऐसे ही वीएफएक्स और आग पानी जैसे चीजों को पहले ही मेंशन करके आरआर जैसे मूवी में दिखा दिया था। हालांकि यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि ब्रह्म अस्त्र लोगों के उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है। जबकि इनके वीएफएक्स और सिनेमैटोग्राफी काफी अच्छे लग रहे हैं और लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं।



   आपको बता दें कि यह मूवी 9 सितंबर को रिलीज हो जाएगी तब तक आप इंतजार कर सकते हैं साथ ही बॉलीवुड का नया अंदाज के साथ देखना काफी दिलचस्प होगा तो बने रहिए हमारे साथ और रिफाइंड फीड को सब्सक्राइब करें धन्यवाद।

https://youtu.be/sWpm-RsRmWA


Related News