DECEMBER 9, 2022
Viral Stories

Bihar News: PM नरेंद्र मोदी से मिलना चाहते हैं बिहार का वायरल Boy सोनू कुमार!

Bihar News: PM नरेंद्र मोदी  से मिलना चाहते हैं बिहार का वायरल Boy सोनू कुमार!

सोनू कुमार का पढ़ाई के प्रति दिलचस्पी इसी में नज़र आता है क्योंकि वह अपने उम्र के बच्चों को अपने गांव में ट्यूशन पढ़ाता है |

बिहार नालंदा जिले का रहने वाला सोनू कुमार का वीडियो कुछ दिनों से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है|  एक 11 वर्षीय छात्र बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार जी से एक सभा में  अपनी  शिक्षा के लिए मांग करता है |
“Sir humko parhne ke liye himmat dijiye. Humko guardian nahi parhne dete hai. Sir, please give me some courage for my study's.
कि मुझे शिक्षा प्राप्त करने के लिए मदद कीजिए सर  मेरे माता- पिता मेरे शिक्षा के लिए सक्षम नहीं है सरकारी स्कूल में बिल्कुल भी पढ़ाई नहीं होती है | यह वीडियो सोनू कुमार का पुरे सोशल मीडिया में तेज़ी से viral  हो  रहा है|  हर एक मीडिया वाले सोनू  से मिलना चाहते हैं और इंटरव्यू ले रहे है।
सोनू कुमार पढ़ लिख कर IAS officer बनना चाहता है और राज्य एवं देश का शिक्षा व्यवस्था को ठीक करना चाहता है|
सोनू कुमार ने बताया कि वह 1 साल प्राइवेट स्कूल में भी पड़ा है लेकिन फीस जमा ना होने की वजह से उनको वहां से आना पड़ा और मजबूरन सरकारी स्कूल में ही पढ़ना पढ़ रहा है| अभी सोनू पांचवीं कक्षा में पढ़ रहा है|  सोनू कुमार यह भी बताता है की सरकारी स्कूल में पढ़ाई बिल्कुल भी नहीं होती है खाली टेबल में रजिस्टर और चौक रख  दिया जाता है और सरकारी शिक्षक  स्कूल में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के बजाय अपने आराम में ज्यादा ध्यान लगाते हैं | 
सोनू ने बताया अगर इसी तरह सरकारी स्कूल में पढ़ाई चलती रही तो उनका आईएस IAS  बनने का सपना वहां से वह कभी पूरा नहीं कर पाएगा, इसीलिए बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार जी से सोनू की यह मांग है कि जल्द से जल्द सोनू की किसी  अच्छे स्कूल में सैनिक स्कूल में एडमिशन करा दिया जाए ताकि वह अपनी  पढ़ाई में ध्यान दे सके और अपना सपना पूरा कर सके IAS ऑफिसर बनने का|

सोनू कुमार अब बिहार पॉलिटिक्स में सुर्खियों पर है बिहार का कई नेता सोनू से मिलना चाहते हैं और अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं कई नेता सोनू कुमार से मिले और उन्होंने आश्वासन दिया कि वह सोनू की पढ़ाई का जिम्मेदारी लेंगे और सोनू की मदद करेंगे लेकिन अभी तक सोनू का किसी भी स्कूल में एडमिशन नहीं हो पाया है|
बॉलीवुड के सुपरस्टार जिन्हें लोग गरीबों के मसीहा के नाम से भी जानते हैं जिन्होंने कोरोना काल में अनेकों बेसहारा लोगों की मदद की थी और इंसानियत होने का प्रमाण दिया था जी हां हम सोनू सूद का बात कर रहे हैं| सोनू सूद को भी यह वीडियो के जरिए सोनू कुमार के बारे में पता चला और सोनू कुमार की पढ़ाई के लिए भी सोनू सूद ने जिम्मेदारी ली उन्होंने कहा कि सोनू कुमार जहां भी एडमिशन लेना चाहते हैं वह उसका स्कूल की पढ़ाई, हॉस्टल ,किताबें आदि का खर्चा लेने के लिए तैयार हैं|

बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला सोनू कुमार वाकई में काफी टैलेंटेड है अभी तक कई चैनलों में उसका इंटरव्यू हो चुका है| सारे लोग काफी हैरान है कि इतना छोटा बच्चा इतनी अच्छी अच्छी बातें कैसे बोल लेता है|  और अपनी उम्र के बच्चों को ट्यूशन कैसे पढ़ा लेता है |सोनू की बोलने की कला काफी अच्छी है सोनू ने बताया कि वह फ्री टाइम में स्मार्टफोन में गेम खेलने के बजाय बिहार कि नीतीश कुमार जी का भाषण और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का भाषण सुना करते हैं|


सोनू कुमार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का यूट्यूब चैनल  narendra Modi में हमेशा नरेंद्र मोदी जी का भाषण सुना करते हैं और नरेंद्र मोदी जी के कार्य से भी काफी प्रभावित है|  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के बाद सोनू कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से भी मुलाकात करने की  इच्छा जताई है|


Related News