DECEMBER 9, 2022
Top Stories

Avatar: The way of water Kya Aapne notice kiya

Avatar: The way of water Kya Aapne notice kiya

हाल ही दिनों में अवतार 2 का टीजर ट्रेलर रिलीज हुआ है। शायद आपको पता होगा की अवतार 2 कितनी खास मूवी है , इस मूवी ने 2009 में रिलीज होकर सबसे ज्यादा रिकॉर्ड बनाया था कमाल के सीन और बहुत ही अद्भुत नजारा और कल्पना से परे एक ऐसी दुनिया जेम्स कैमरून ने बनाई जिसकी कल्पना हम आम लोग नहीं कर सकते।इस मूवी ने एनिमेशन और वीएफएक्स और अन्य टेक्नोलॉजी के साथ बहुत सारे रिकॉर्ड बनाए हुए थे हालाकी अवतार का पहला भाग का रिकॉर्ड अवेंजर एंडगेम ने तोड़ दिया है। जेम्स कैमरून ने यह अवतार 2 को बनाने में बहुत समय ले लिया हालांकि बहुत साल के बाद ही सही या 13 साल बाद यह मूवी का टीजर ट्रेलर आ गया है और इंटरनेट पर काफी दिनों से चर्चा में है जिन्होंने यह अवतार बचपन में देखे थे आज वह 10 साल के बाद यह बड़े पर्दे पर देखना बहुत ही अद्भुत और दिलचस्प होगा एक ऐसी दुनिया देखने को मिलेगी जो ऐसे दुनिया कहीं नहीं है ।टीजर में बता दिया गया है कि यह मूवी 16 दिसंबर को रिलीज हो जाएगी पूरी दुनिया में यह एक ऐतिहासिक मूवी भी बन सकती है क्योंकि यह एक बहुत ही बड़े बजट और बहुत ही लंबे समय और इसके अद्भुत दृश्य से टेक्नोलॉजी वीएफएक्स एनीमेशन आदि का ऐसा अनोखा चीज देखने को मिलेगी जो शायद ही देखने को मिलती होगी और यह बहुत सालों में ऐसे मूवी देखने को मिलती है। इसके डायरेक्टर जेम्स कैमरून एक ऐसे व्यक्ति जिन्होंने एक यूनिवर्स से एक अलग ही दुनिया बना डाली इस इस अवतार 2 के टीजर ट्रेलर में फैमिली का संकेत देते हुए इनके बैकग्राउंड म्यूजिक और इनके दृश्य काफी अद्भुत दिखाई देते हैं म्यूजिक एक ऐसे हैं जो आपको फील कर आते हैं एक अलग ही दुनिया में जाने के लिए मजबूर करते हैं हालांकि इसका टाइटल है अवतार द वे ऑफ वाटर। जेम्स कैमरून आगे और भी इसका पार्ट 3 पार्ट 4 और भी आगे ला सकते हैं इस मूवी को बड़े पर्दे पर आईमैक्स 3D आदि इतनी जगह में रिलीज होने के बाद इसे बड़े पर्दे पर देखना बहुत ही दिलचस्प होगा और अच्छी खासी मूवी देखने को मिलेगी। जिन्होंने अवतार का पहला भाग बचपन में देखा या जिन्होंने बड़े पर्दे पर यह मूवी नहीं देखा उन लोगों के लिए यह बहुत ही खुशी की बात है कि अवतार 2 अब हमें बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी और यह बहुत अद्भुत होगा । आपको दोबारा याद दिला दें कि यह मूवी 16 दिसंबर 2022 को रिलीज हो जाएगी सिनेमाघरों में बने रहिए हमारे साथ और सब्सक्राइब करें हमारे रिफाइंड फीड को और हम आपको नए-नए ऐसे जानकारी देते रहेंगे। धन्यवाद

https://youtu.be/a6VVrAZUnsc


Related News