कुछ दिनों पहले यूट्यूब या और भी कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक लड़का एक स्कूल ड्रेस पहने हुए छात्रा को बहुत ही बुरी तरह से लात मार रहा था और उस लड़के के कुछ दोस्त बड़ी ही बेशर्मी से इस वाक्य का वीडियो बना रहे थे और कुछ लोगों ने इस वीडियो पर एडिट करके एक बेवफा वाला गाना लगा दिया था,पता नहीं लोगों को क्या लगता है कि यह सब कर लेने से वह बड़े हो जाएंगे या वह महान बन जाएंगे पर वह यह नहीं समझते कि वह कितना गिर जाते हैं ,बस चंद व्यूज के लिए वह इस तरह के आपत्तिजनक वीडियो को सूट करते हैं और एडिट करके रिलीज भी कर देते हैं ।
https://twitter.com/murmu_rajni/status/1527985836037267456?t=OQrTpk1Z5mr7QYrc_URUMA&s=19
अभी हाल ही में रजनी मुर्मू जी ने अपने ट्विटर हैंडल @murmu_rajni से एक ट्वीट करते हुए यह खुलासा किया कि यह जो वीडियो है यह रोलामारा, महेशपुर ब्लॉक ,पाकुड़ जिला का है मगर इस को ध्यान से देखा जाए तो वह असल में रोलामारा नहीं शायद उसमें थोड़ी गलती हो गई है क्योंकि यह रोलाग्राम, महेशपुर ब्लॉक ,पाकुड़ जिला का है। रजनी मुर्मू जी ने यह भी जानकारी दी कि यह लड़की St. Stanislaus High School, हाथीमारा ,पाकुड़ में पढ़ने वाली छात्रा है, यह ट्वीट करते हुए रजनी मुर्मू जी ने @Alamgircongress को टैग किया जो असल में पाकुड़ के MLA आलमगीर आलम जी का ट्विटर हैंडल है।
इस ट्वीट पर हमारे मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी ने बहुत ही कड़े एक्शन लेने की बात कही है उन्होंने पाकुर पुलिस के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए जवाबी ट्वीट किया "कृपया उक्त मामले की जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए सूचित करें" और इसके बाद उन्होंने पाकुड़ के डीसी @dcpakur और झारखंड पुलिस @jharkhandpolice के ट्विटर हैंडल को भी टैग किया है।
वैसे तो रजनी मुर्मू जी पहले भी आदिवासी महिलाओं और छात्र छात्राओं के साथ होते गलत कामों के ऊपर आवाज उठाया है और विवाद में रही हैं लेकिन ऐसे कभी उन्हें किसी बड़े पद के मंत्री ने जवाब नहीं दिया लेकिन इस बार लग रहा है कि रजनी मुर्मू जी ने जो आवाज उठाया है उस आदिवासी छात्रा को इंसाफ दिलाने का वह इंसाफ उसे मिलेगा।