DECEMBER 9, 2022
Top Stories

America Ke Texas School Mein Golibaari

America Ke Texas School Mein Golibaari

अमेरिका से अचानक बहुत ही दर्दनाक खबर निकल कर आई है , आपको बता दें कि पिछले दिन Texas school में गोलीबारी शुटिंग हो गई इसमें 19 छात्रों समेत 21 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई अमेरिका इस घटना से बहुत ज्यादा दुखी हुआ लेकिन यह घटना अक्सर होती रहती है फिर भी वहां की गवर्नमेंट कोई ज्यादा ठोस कदम नहीं ले पाती है और गवर्नमेंट भी यहां बहुत लाचार नजर आए या घटना को अंजाम देने वाले लोग gun lobby वाले हैं जिसके वजह से मासूम लोग मरते रहते हैं | इस बात को भी पार्लियामेंट में कहा गया कि दुनिया में ऐसा कहीं नहीं होता है कि स्कूल में गन लेकर छात्रों को मार दिया जाए या बहुत ही दुखदाई और शर्मनाक बात है यह सिर्फ अमेरिका में होता है बाकी देशों में ऐसा नहीं होता है यह बात पार्लियामेंट में कहा गया | 

                                   यह ऐसी घटना है कि उसी स्कूल के आसपास उस कम्युनिटी के लोग में से एक आदमी गम लेकर छात्रों को गोली मार देता है साथ ही वहां के लोगों को गोली मार देता है ऐसा कहीं नहीं होता है जो अमेरिका में हुआ | अक्सर हमने सुना होगा या देखा होगा कि स्कूल में ज्यादातर जो गोलीबारी होती है या शूटिंग किया जाता है वह ज्यादातर आतंकवादी ग्रुप से होते हैं फिर भी यह ऐसी घटना है कि कोई अपने ही कम्युनिटी से आकर इस तरह स्कूल में गोलीबारी कर दें यह बहुत ही विचलित कर देने वाली बात है साथ ही अमेरिका में बच्चों को यह ट्रेनिंग दिया जाता है कि जब भी गोलीबारी होती है तो आप हमेशा सतर्क रहें और कहीं सुरक्षित जगह पर चुप जाए इसके बावजूद भी यह घटना देखने को मिली यह जो ट्रेनिंग दिया जाता है बच्चों को या अमेरिका की एक तरफ से कल्चरल चीज बन गई है इस हादसे से लोग बहुत ज्यादा दुखी हैं साथ ही इसमें छोटे बच्चे भी शामिल है जो कि मासूम बच्चे हैं और वह मारे गए उनके माता-पिता बहुत ज्यादा दुखी और हताश हैं लोग यहां से बोल रहे हैं आखिर कब तक अमेरिका यह सब देखते रहेगा और कब तक यह मासूम बच्चे मरते रहेंगे |

                                चलिए आपको बताते हैं यह जो घटना हुई जिन्होंने बच्चों को मारा उसका नाम है सल्वाडोर रामोस जी हां इन्होंने ही इतने बड़े घटना को अंजाम दिया बताया जा रहा है कि स्कूल में शूटिंग करने से पहले इसने अपने दादी पर पहले गोली चला दी इसके बाद वह स्कूल में चला गया इसके रिश्तेदार और आसपास के पड़ोसी यह कहते हैं कि सल्वाडोर रामोस ज्यादातर बोलता नहीं था और हमेशा अकेला रहा करता था बहुत कोई इसका मजाक उड़ाया करते थे इन चीजों से ये तंग रहता था ऐसा लगता है जैसे कि या साइको किलर जैसे जिंदगी जी रहा था जब यह इन चीजों से थक गया और परेशान हो गया तो इसने बंदूक आदि बहुत सारी चीजों को परचेस कर लिया | यह बहुत आम बात है कि वहां बंदूक है बहुत जल्दी मिल जाती है और ड्राइविंग लाइसेंस और भी बहुत सारे कामों के लिए जल्दी काम नहीं होती है जबकि बंदूक लेने के लिए अधिकार के नाम पर तुरंत दे दिया जाता है क्योंकि वहां 33% लोगों के पास अभी भी बंधु के हैं या उससे भी ज्यादा लोगों के पास हो सकती हैं या अमेरिका का कानून ही वैसे है कि वहां बंदूक रखने का अधिकार दिया जाता है वह भी 18 साल से ही आपको साल्वाडोर रामोस उसके जैसे बहुत कोई मिल जाएंगे लेकिन उनके पास बंदूकें नहीं होती है और यह अमेरिका के लिए बहुत ही आम बात है कि यहां बंदूक सब रखते हैं | 

                            अब  ऐसे भी बात हो रही है कि यह बंदूक रखने का कानून को हटा दिया जाए लेकिन बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं जैसे कि पॉलिटिकल पार्टी दूसरे पार्टी यह कहते हैं कि यह अधिकार है अमेरिका वालों का क्योंकि अगर गंज नहीं होंगे लोगों के पास तो लोग अपने आप को कैसे सुरक्षित रख पाएंगे | और दूसरी तरफ यह बात हो रही है कि यह कानून हटा देनी चाहिए क्योंकि इसके वजह से चर्च मार्केट स्कूल और मॉल दुकान या कहीं भी ऐसे शूटिंग हो जाया करती है जिससे बहुत लोगों को तकलीफ होती है और बात यह भी है कि जो दिमागी तौर से गुस्सैल रहते हैं एग्रेसिव रहते हैं अगर ऐसे लोगों के पास गन रख दिया जाए तो वह दूसरे को तो हनी पहुंचाएंगे ही | तो अमेरिका में यह डिबेट अभी भी चल ही रही है कि बंदूक का नाम रखा जाए या नहीं रखा जाए क्योंकि इससे बच्चों को बहुत ज्यादा खतरा होने लगा है और लोग अपने बच्चों की सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं | 

मिलते हैं अगले खबर के साथ और मैंने खबर जानने के लिए रिफाइंड फीट को सब्सक्राइब करें |

Related News