DECEMBER 9, 2022
Latest News

2 Crore se Adhik Mulya ki Whale ki Ulti ke Sath ek Girftaar

2  Crore se Adhik Mulya ki Whale ki Ulti ke Sath ek Girftaar

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने व्हेल मछली की उल्टी ( एंबरग्रीस ) की तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है । उसके पास से दो किलोग्राम से ज्यादा एंबरग्रीस को बरामद किया गया है । अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 2.60 करोड़ बताई गई है । इसका उपयोग परफ्यूम बनाने में किया जाता है ।   आरोपित का नाम वैभव कालेकर है , जिसे मरीन ड्राइव स्थित एक होटल के पास से गिरफ्तार किया गया है । वह यहां एजेंट की प्रतीक्षा कर रहा था । आरोपित के विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है । क्राइम ब्रांच के अनुसार , आरोपित एंबरग्रीस को दापोली से लेकर यहां आया था । वह इसे बेचने के लिए एजेंट का इंतजार कर रहा था । इस दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस के पास आरोपित के यहां आने की सूचना पहले से ही थी । 


 उसे पकड़ने के लिए दो दिन पहले ही तैयारी कर ली गई थी । उसके पास से बरामद एंबरग्रीस की वन विभाग के अधिकारियों से जांच कराई गई है । आरोपित को किला कोर्ट में पेश किया गया , जहां से कोर्ट ने उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया । एंबरग्रीस गहरे समुद्र में पाई जाती है । यह प्रायः मछुआरों के हाथ लगती है , जो इसे पाने के बाद एजेंट को बेच देते हैं । एजेंट इसे बाजार में पहुंचाता है और यहां से इसे परफ्यूम बनाने वाली बड़ी कंपनियों को बेच दिया जाता है ।


पिछले एक साल में मुंबई में इस तरह के लगभग एक दर्जन से अधिक तस्करी के मामले सामने आए हैं । एंबरग्रीस क्या है : एंबरग्रीस को व्हेल वोमिट भी कहा जाता है । एंबरग्रीस व्हेल की उल्टी है । यह भूरे रंग का मोम जैसा पदार्थ है जो स्पर्म व्हेल के पेट में बनता है । व्हेल के उल्टी करने के बाद यह पदार्थ समुद्र के पानी में तैरता हुआ पाया जाता है ।

Rdx

22/07/2022 18:21:20pm May 25,2022

Good job

Related News